Himachal Pradesh के जिला Sirmour की Shiwalik Hills में दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप king cobra देखा गया है। wildlife department के मुताबिक king cobra प्रदेश में पहले कभी नहीं देखा गया। घटना Kolar पंचायत के Fandi गांव की है। फांदी गांव में Shiwalik Hill पर स्थानीय निवासी प्रवीण ने जिस वक्त इसकी तस्वीरें ली तो वह भी यह नहीं जानते थे कि यहां दुनिया का सबसे जहरीला king cobra है। प्रवीण को king cobra की साइटिंग उस वक्त दिखाई दी, जब वह सुबह की सैर के लिए निकले थे। इस बीच प्रवीण का कुत्ता भी साथ था। प्रवीण सैर में व्यस्त थे, लेकिन उनके कुत्ते ने king cobra की मौजूदगी को भांपकर अपने मालिक को सचेत कर दिया था। DFO पांवटा कुणाल अंगरिश ने बताया कि तीन मीटर लंबा king cobra पहली बार देखा गया है। टीम ने मौके पर दौरा भी किया है। वन्य प्राणी विभाग के एपीसीसीएफ अनिल ठाकुर ने बताया कि यह king cobra है, जिसे इससे पहले हिमाचल में नहीं देखा गया है।